भारत में अपनी चौथी सालगिरह के मौके पर Xiaomi भारत में कई ऑफर्स देने जा रहा है.
कंपनी भारत में चौथी बार Mi एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने की तैयारी में है. गौरतलब है
कि Xiaomi ने भारत में चार साल पहले Mi 3 स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग के साथ अपनी एंट्री ली थी.
Mi एनिवर्सरी सेल 10 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक जारी रहेगी. इस दौरान कई ऑफर्स
ग्राहकों को दिए जाएंगे. ऑफर्स के लिए ग्राहकों को Mi.com का रुख करना होगा.
कंपनी भारत में चौथी बार Mi एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने की तैयारी में है. गौरतलब है
कि Xiaomi ने भारत में चार साल पहले Mi 3 स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग के साथ अपनी एंट्री ली थी.
Mi एनिवर्सरी सेल 10 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक जारी रहेगी. इस दौरान कई ऑफर्स
ग्राहकों को दिए जाएंगे. ऑफर्स के लिए ग्राहकों को Mi.com का रुख करना होगा.
एक तरफ जहां आम ग्राहक सेल का लाभ 10 से 12 जुलाई के बीच ले सकेंगे, वहीं दूसरी तरफ
9 जुलाई को दोपहर 12 बजे से Mi मेंबर्स को स्पेशल एक्सेस दिया जाएगा. सबसे खास डील की
बात करें तो कंपनी 4 रुपये वाले फ्लैश सेल का आयोजन करेगी. इसमें ग्राहक Mi LED Smart TV 4
(55-इंच), Redmi Y2, Redmi Note 5 Pro और Mi Band 2 को महज 4 रुपये में खरीद सकेंगे.
साथ ही इस दौरान Mi Mix 2 और Mi Max 2 जैसे स्मार्टफोन्स पर भी ग्राहकों को छूट का लाभ मिलेगा.
9 जुलाई को दोपहर 12 बजे से Mi मेंबर्स को स्पेशल एक्सेस दिया जाएगा. सबसे खास डील की
बात करें तो कंपनी 4 रुपये वाले फ्लैश सेल का आयोजन करेगी. इसमें ग्राहक Mi LED Smart TV 4
(55-इंच), Redmi Y2, Redmi Note 5 Pro और Mi Band 2 को महज 4 रुपये में खरीद सकेंगे.
साथ ही इस दौरान Mi Mix 2 और Mi Max 2 जैसे स्मार्टफोन्स पर भी ग्राहकों को छूट का लाभ मिलेगा.
इंस्टैंट डिस्काउंट्स और कैशबैक के लिए Xiaomi ने SBI, Paytm और MobiKwik के साथ
साझेदारी भी की है. सेल के दौरान SBI क्रेडिट कार्ड से कम से कम 7,500 रुपये की खरीदारी पर
ग्राहकों को 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसी तरह Paytm से कम से कम
8,999 रुपये की शॉपिंग पर फ्लैट 500 रुपये का कैशबैक ग्राहकों को मिलेगा. इसी तरह
MobiKwik से खरीदारी पर 25 प्रतिशत तक सुपरकैश ग्राहकों को दिया जाएगा.
साझेदारी भी की है. सेल के दौरान SBI क्रेडिट कार्ड से कम से कम 7,500 रुपये की खरीदारी पर
ग्राहकों को 500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसी तरह Paytm से कम से कम
8,999 रुपये की शॉपिंग पर फ्लैट 500 रुपये का कैशबैक ग्राहकों को मिलेगा. इसी तरह
MobiKwik से खरीदारी पर 25 प्रतिशत तक सुपरकैश ग्राहकों को दिया जाएगा.
कंपनी अपने 4 रुपये वाले फ्लैश सेल का आयोजन 10 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक रोज
Mi.com पर शाम 4 बजे करेगी. सेल के दौरान कंपनी अपने Redmi Y1,
Mi LED Smart TV 4 (55 इंच), Mi बॉडी कम्पोजिशन स्केल, Redmi Note 5 Pro, Redmi Y2
और Mi Band 2 को 4 रुपये में सेल करेगी. हालांकि ग्राहक इस बात का ध्यान रखें कि ये फ्लैश सेल है.
इसी तरह के बाकी बड़े ऑफर्स और डिस्काउंट्स शाओमी के आधिकारिक वेबसाइट
पर जाकर देखा जा सकता है.
Mi.com पर शाम 4 बजे करेगी. सेल के दौरान कंपनी अपने Redmi Y1,
Mi LED Smart TV 4 (55 इंच), Mi बॉडी कम्पोजिशन स्केल, Redmi Note 5 Pro, Redmi Y2
और Mi Band 2 को 4 रुपये में सेल करेगी. हालांकि ग्राहक इस बात का ध्यान रखें कि ये फ्लैश सेल है.
इसी तरह के बाकी बड़े ऑफर्स और डिस्काउंट्स शाओमी के आधिकारिक वेबसाइट
पर जाकर देखा जा सकता है.
No comments:
Post a Comment