Add

Monday, October 15, 2018

Alec Baldwin: "Overthrow" government -- by voting in midterms








After reprising his role as the president on "Saturday Night Live," Baldwin flew to New Hampshire, where he was the keynote speaker at the New Hampshire Democratic Party's annual fall fundraising dinner.

"The way we implement change in America is through elections. We change governments here at home in an orderly and formal way," he said. "In that orderly and formal way and lawful way, we need to overthrow the government of the United States under Donald Trump."
The White House did not immediately respond to a request for comment Sunday night.

Baldwin said on issue after issue, Republicans are destroyers, not builders.
"There is a small cadre of people currently in power who are hell-bent on continuing a malicious immigration policy that has set this country up for human rights violations charges by the global community. This cadre has looted money from the federal treasury and deposited it directly into the bank accounts of their most ardent political supporters," he said.
Alec Baldwin says he would "absolutely win" race against Trump
He said Republicans "shrug" when it comes to gun violence, "spit in the face" at the rest of the world at the notion of changing outdated energy policies and offer neither hope nor solutions to people of color "who seek a decent seat at the American economic table but instead are issued a prison term, or worse, a bullet."
The recent confirmation of Supreme Court Justice Brett Kavanaugh showed that Republicans view women as undeserving of the same constitutional protections as men, Baldwin said.
"They themselves are sons, husbands, fathers, and yet when the time arrived in the thick of the #MeToo movement to set politics aside and establish that women's rights were more important than political expediency, they failed and it was ugly," he said.
Several of the political leaders and candidates who spoke before Baldwin praised survivors of sexual assault who were moved to tell their stories during Kavanaugh's confirmation hearing, saying they should inspire others to speak up and advocate for issues they care about.
"People raising their voices and sharing their experiences is what has been critical for our democracy and our capacity to move forward throughout our history," U.S. Sen. Maggie Hassan said. "As difficult as the Kavanaugh battle was, those moments have been incredibly important and will continue to be as we move forward."
Congressional candidate Chris Pappas echoed that sentiment.
"If we're not hoarse by the time the election rolls around, we're not doing our jobs or we're not paying attention," he said. "It's about raising our voices and what we're all about as a country."

In 2016, U.S. Rep. Annie Kuster went public with her own account of a renowned heart surgeon reaching up her skirt during a business luncheon more than 40 years ago, when she was a young staffer on Capitol Hill.
"I want to say to everyone, to the survivors who have come forward and those who have not, I believe you and you are not alone," Kuster said Sunday.
Baldwin's appearance in the state that holds the first presidential primary came hours before the premiere of his new talk show. "The Alec Baldwin Show," which airs on ABC at 10 p.m., will feature one-on-one conversations with celebrities and cultural icons.
But Baldwin said it won't be overtly political. Asked Sunday if he'd consider running for office himself, he didn't rule it out but joked that he did, his wife would likely divorce him.

Sunday, October 14, 2018

Whatsapp को Hack होने से कैसे बचाए बेस्ट टिप्स


Whatsapp को Hack होने से कैसे बचाए बेस्ट टिप्स


Whatsapp को Hack होने से कैसे बचाए बेस्ट टिप्स हम सभी जानते है कि Whatsapp फेसबुक के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क है जो काफी लोकप्रिय है आज के समय हर स्मार्टफोन यूज़ करने वाला व्यक्ति whatsapp यूज़ करता है क्योंकि इस एप से आप अपने दोस्तों और रिस्तोदारों से लगभग हर समय कनेक्ट रहते हैं. आपको बता दे कि इस एप को साल 2009 में लांच किया गया था तब से लेकर अब तक इसमें कई सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े गए हैं. हालाकि अब इस एप को फेसबुक ने खरीद लिया है और अब इसका संचालन फेसबुक ही करता है. फेसबुक ने इस एप को खरीदने के बाद इसमें एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर जोड़कर इसे और ज्यादा सिक्योर कर दिया है टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर के अलावा तमाम सिक्योरिटी फीचर्स के बाद भी इसके Hack होने का खतरा बरकरार है.



Whatsapp को Hack होने से कैसे बचाए बेस्ट टिप्स
whatsapp ko hack hone se kaise bachaye

Whatsapp को Hack होने से कैसे बचाए

एक रिसर्च से पता चला है कि ज्यादातर हैकर Whatsapp को Hack करने के लिए व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करते हैं आजकल कई यूजर्स ऐसे हैं जो स्मार्टफोन के अलावा व्हाट्सएप वेब के जरिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं अगर आप Whatsapp Web का इस्तेमाल करते हैं तो आपको थोड़ी सावधानी वरतनी जरुरी है. क्योंकि जो हैकर होते है वह व्हाट्सएप वेब में स्कैन करके आसानी से आपके निजी चैट को हैक कर लेते हैं. इसलिए आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिए आज हम आपको कुछ सावधानी और टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने Whatsapp को Hack होने से बचा सकते हैं.

Whatsapp को Hack होने से कैसे बचाए बेस्ट टिप्स





अपने व्हाट्सएप पर लॉक लगा कर रखे ताकि कोई अगर आपका मोबाइल ले भी ले तो वह आपके व्हाट्सएप को एक्सेस न कर पाए.
इसमें आप जिन लोगो को नहीं जानते उन्हें ब्लॉक कर देना है.
अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको कोई फाइल भेज रहा है तो उसे भूलकर भी ओपन नहीं करना है.
जब भी व्हाताप्प का अपडेट आये आपको जल्द से जल्द यूज़ अपडेट कर लेना है क्योंकि Whatsapp अपडेट के साथ सिक्यूरिटी फीचर भी अपडेट करता है इसलिए आपको अपने एप को हमेशा अपडेट रखना है.
कई बार लोग गलती से व्हाट्सएप की फेक App इनस्टॉल कर लेते है और हैकिंग का शिकार हो जाते है आपको हमेशा गूगल के प्लेस्टोर से ऑफिसियल App इनस्टॉल करना है.
अपने मोबाइल को कभी भी अनजान शख्स के हाथ में नहीं देना है क्योंकि वह आपके मोबाइल का मिसयूज़ कर सकता है.
Whatsapp में एक सेटिंग से फाइल आटोमेटिक डाउनलोड हो जाती है इसलिए आपको Auto File Download का Option Off रखना है.
जब भी आप किसी फाइल को सेंड करते हैं तो आपको एक बार उस फाइल को चेक कर लेना चाहिए क्योंकि कई बार लोग जल्दबाजी में अपनी पर्सनल फाइल भी सेंड कर देते है.
अगर आप किसी कारण से Cyber Cafe में Whatsapp Web का इस्तेमाल कर रहे हैं तो लॉग आउट करना बिल्कुल भी न भूले.
ये भी पढ़े –
तो अब आप जान गए होंगे कि Whatsapp को Hack होने से कैसे बचाए यहां हमने Whatsapp सिक्यूरिटी से जुड़ी कुछ जरुरी सावधानी और कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में बताया है इन्हें फॉलो करके आप अपने Whatsapp को काफी हद तक सिक्योर कर सकते हैं अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी है तो नीचे दिए सोशल मीडिया के बटन से इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.


         

Sunday, October 7, 2018



Friday, October 5, 2018


बिना हैकिंग जाने इतनी आसानी से हैक हो रहे हैं WhatsApp अकाउंट


एक बार वॉट्सऐप अकाउंट हैकर ने किया उसके बाद इसमें वो टू स्टेप वेरिफिकेशन एनेबल कर सकता है जिससे उस वॉट्सऐप का असली यूजर उसे चाह कर भी ओपन न कर पाए. क्योंकि छह डिजिट का पासवर्ड सिर्फ हैकर के पास होगा.



बिना हैकिंग जाने इतनी आसानी से हैक हो रहे हैं WhatsApp अकाउंट
Representational Image
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को 1.5 अरब से ज्यादा लोग दुनिया भर में यूज करते हैं. ऐप का एक नया फीचर हो या फिर खामी इससे करोड़ों यूजर्स प्रभावित होते हैं. वॉट्सऐप हाईजैक करने का एक नया तरीका सामने आया है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल में वॉट्सऐप अकाउंट हाइजैक हुआ जिसकी वजह से वहां की सरकारी साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने देश भर में सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है. ZDNet की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल की नेशनल साइबर सिक्योरिटी अथॉरिटी ने नए तरह के वॉट्सऐप हाईजैकिंग के तरीके को लेकर अगाह किया है.
इस नए तरीके में अटैकर टेलीकॉम प्रोवाइडर के वॉयसमेल का इस्तेमाल करता है. आम तौर पर जिन यूजर्स के फोन नंबर पर वॉयसमेल ऐक्टिवेटेड होता है उनके फोन खतरे में हैं, क्योंकि वो अपना डिफॉल्ट पासवर्ड चेंज नहीं करते हैं. ज्यादातर यूजर्स का पासवर्ड 0000 या 1234 होता है. 


वॉट्सऐप अकाउंट हाईजैक होने की उम्मीद तब रहती है जब अटैकर किसी यूजर के वैध फोन नंबर के जरिए अपने फोन में वॉट्सऐप इंस्टॉल करने की कोशिश करता है. सिक्योरिटी के लिए वॉट्सऐप की तरफ से उस फोन नंबर पर वन टाइम कोड भेजा जाता है. लेकिन इजराइल के वेब डेवेलपर बार जिक का कहना है कि इस तरह के अटैक में हैकर वैसे समय में वॉट्सऐप हैक कर सकता है जब यूजर फोन के पास नहीं होता या रात में सो रहा होता है.
ये है हाइजैकिंग का प्रोसेस
मैसेज के जरिए यूजर को भेजे गए कोड जाहिर है हैकर गलत डालेगा, क्योंकि उसे कोड पता नहीं है. ऐसे में फेल्ड अटैंप्ट्स के बाद यूजर के पास वॉयस वेरिफेकेशन के लिए कॉल का ऑप्शन होता है. इस प्रक्रिया में वॉट्सऐप सर्विस की तरफ से यूजर को कॉल जाची है और यहां यूजर वन टाइम पासवर्ड सुनाई देता है.



अगर अटैकर ऐसे समय में यूजर को फोन से दूर सकता है या यूजर सो रहा है उसने फोन नहीं देखा तो वॉट्सऐप द्वारा भेजा गया वेरिफिकेशन कॉल उसके वॉयसमेल में चला जाता है. ज्यादातर टेलीकॉम प्रोवाइडर्स किसी भी कस्टमर के वॉयसमेल अकाउंट का रिमोट ऐक्सेस देते हैं अब हैकर को सिर्फ उस यूजर का अकाउंट पिन बताना होता है जो डिफॉल्ट होता है. यहां से वन टाइम पासवर्ड रिकवर करके टार्गेट का वॉट्सऐप अकाउंट हाईजैक किया जा सकता है.
इस हाईजैकिंग की खास बात ये है कि इसके लिए किसी को टेक्निकल स्किल नहीं चाहिए. इजराइली अथॉरिटी के मुताबिक हाल के दिनों में इस तरह की हैकिंग काफी बढ़ी हैं. अलर्ट में इजराइल की एजेंसी ने कहा है कि मोबाइल के वॉयसमेल में मजबूत पासवर्ड लगा कर रखें.