Add

Friday, July 6, 2018

ऐसी 5 घटनाएं जो धोनी पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के सीक्वल में हो सकती है


6 जुलाई। भारतीय टीम के महान कप्तान धोनी की बोयपिक 'एम.एस.धोनी: अनटोल्ड स्टोरी' का सिक्विल भी बननें वाला है।  देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

खबर है कि महान धोनी पर बनी फिल्म 'एम.एस.धोनी: अनटोल्ड स्टोरी के सिक्विल में उनके टेस्ट करियर, टेस्ट से रिटायरमेंट और साथ ही वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने वाले हिस्से को फिल्मी रूप दिया जाएगा। आगे क्लिक करके जानें
हालांकि इस बारे में ऑफिशियली घोषणा नहीं हुई है लेकिन खबरों के अनुसार फिल्म के सीक्वल में भी धोनी का किरदार सुशांत सिंह राजपूत निभाने वाले हैं।

कहा जा रहा है कि धोनी की बोयपिक की सीक्वल में आईपीएल में सीएसके की टीम के बैन फिर धोनी की उस कड़ी को भी जोड़ा जाएगा जब पुणे सुपरजाएंट्स टीम से कप्तानी को छोड़ना पड़ा था।
इसके बाद कैसे धोनी ने एक बार फिर साल 2018 में सीएसके की टीम को आईपीएल का खिताब जीताया था। उन सभी रोचक तथ्य तो लेकर फिल्म का सीक्वल बनाया जा सकता है।

वैसे फैन्स को उस लम्हें का बेसर्बी से इंतजार है जब सीक्वल का ऑफिशयली ऐलान होगा।


No comments:

Post a Comment