Add

Friday, July 6, 2018

मेहरबानी करना, टाइम पर पहुंच जाना, कहीं भटक मत जाना, यहां-वहां चाय पीने मत रूकना, मोदी जी का मामला है

वायरल वीडियो।
"श्रीमान जी नमस्कार...! ये जो अपने भीलवाड़ा जिले की गाड़ियां आएंगी ना, माननीय महोदय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में। रुट चार्ट जो रखा गया है अपने भीलवाड़ा जिला का। दोनों  ही रूट रामबाग सर्किल से एक हो जाएंगे। उसके लेफ्ट में ही SMS स्टेडियम आएगा"


कुछ ऐसा ही दिशा-निर्देश वीडियो में एक शख्स दे रहा है। दावा किया गया है कि यह अधिकारि का वीडियो है। और इसे जिले के सभी वॉटसएप ग्रुप में तेजी से भेजा जा रहा है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर दिशा-निर्देश देने वाला शख्स कौन है। इस वीडियो में कितनी सच्चाई है।


दरअसल, जयपुर में 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है।  तैयारी को लेकर जिला कलेक्टर शुचि त्यागी ने तीन आलाधिकारियों को नियुक्त किया है। जिसमें कृषि उपनिदेशक जी. एल. चावला, स्वच्छता मिशन के समन्वयक दिनेश चौधरी और एक अन्य अधिकारी शामिल है। तीनों अधिकारी जयपुर पहुंच चुके हैं। 



बताया जा रहा है कि दिशा-निर्देश देने वाले कृषि उप निदेशक जी. एल. चावला हैं। वीडियो में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान कर रहे हैं। साथ ही सभास्थल पर निश्चित समय पर पहुंचने के भी निर्देश दे रहे हैं । वीडियो में जी. एल. चावला कह रहे हैं कि, "मेंहरबानी करना, टाइम पर पहुंच जाना, मोदी जी का मामला है"।

1 comment: